महिला कांस्टेबल का शव पहुंचा गांव, दरवाजे पर उमड़ी भीड़
महुआ निवासी महिला सिपाही ने मुसरीघरारी में फांसी लगाकर की आत्महत्या 2021 बैच की महिला सिपाही का शव बाथरूम में पंखे से लटकता मिला था
महुआ । एक संवाददाता महुआ की रहने वाली महिला सिपाही ने मुसरीघरारी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया और वे दौड़े भागे मुसरीघरारी पहुंचे। कागजी प्रक्रिया के बाद शव देर रात घर लेकर आए, जहां उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों ने नम आंखों से दाह संस्कार भी रात में ही कर दिया। गुरुवार को कांस्टेबल के परिजनों ही नहीं बल्कि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। यह घटना बुधवार की अपराह्न 3 बजे की बताई गई है। मृत महिला सिपाही 22 वर्षीय चांदनी कुमारी महुआ थाने के मकसूदपुर ताज नीलकंठपुर निवासी सुरेश पंडित की पुत्री थी। बताया जा रहा है कि 2021 बैच की महिला सिपाही का शव बाथरूम में पंखे से लटकता मिला। हालांकि महिला सिपाही ने क्यों अपनी इहलीला समाप्त की। यह पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। चांदनी डायल 112 में ड्यूटी करती थी। नवंबर के अंतिम सप्ताह में होनी थी शादी बताया जा रहा है कि चांदनी की शादी तय थी और नवंबर अंतिम सप्ताह में शादी होनी थी। इधर, घर पर शादी की तैयारी चल रही थी। घर-परिवार में खुशी का माहौल था कि बेटी की बारात आएगी। एक सप्ताह पूर्व डोली की जगह अर्थी उठ गई। महुआ - 04- महुआ के मकसूदपुर ताज की रहने वाली मृत महिला सिपाही चांदनी की (फाइल फोटो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।