अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ व्यक्ति की मौत
राजापाकर में रविवार शाम को एनएच 322 पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह सड़क पार कर रहा था जब अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...
राजापाकर । संवाद सूत्र रविवार की शाम 7 बजे एनएच 322 पर अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी थाना क्षेत्र के बिदुपुर रेलवे स्टेशन के एनएच 322 पर ग्रामीण बैंक और राधारमण चौक के बीच की है। जहां सड़क पार कर रहे करीब 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को हाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची बरांटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृत युवक फुल पैंट और नीले एवं उजले रंग का जैकेट पहने था और हाथ में बाहुबली छाप वाला झोला लिए था। मृतक की पहचान नहीं हुई है। स्थानीय लोग ऐसा कयास लगा रहे हैं कि मकर संक्रांति त्योहार को लेकर रेलवे स्टेशन बाजार मार्केट करने आया हुआ होगा। इसी समय सड़क पार करने के दौरान घटना हुई है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।