Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरTragic Incident 18-Year-Old Drowns During Kartik Purnima Ganga Snan in Lalganj

लालगंज के खंजाहाचक घाट पर डूबने से युवक की मौत

शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने दोस्तों के साथ स्नान करने खंजाहाचक घाट पर आया था करीब एक घण्टे के बाद प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची, तब शुरू हुई युवक की तलाश

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 16 Nov 2024 01:42 AM
share Share

लालगंज । संवाद सूत्र कार्तिक पूर्णिमा गंगास्नान के अवसर पर लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक घाट पर मित्रों के साथ स्नान करने आई एक 18 वर्षीय युवक गंडक नदी में डूब गया । डूबा रत्नेश कुमार वैशली प्रखंड के अमृतपुर गांव के स्व. राजकुमार ठाकुर का बेटा था। एसडीआरएफ ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। शनिवार को फिर होगी उसकी तलाश। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक कार्तिक पूर्णिमा गंगास्नान के मौके पर शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने दोस्तों के साथ स्नान करने खंजाहाचक घाट पर आया था। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और नहीं निकला। उसके साथ स्नान कर रहे दोस्तों ने हल्ला किया पर खंजाहाचक घाट पर नाविक या एसडीआरएफ की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे डूबने से बचाया नहीं जा सका। स्थानीय लोगों ने युवक के डूबने की सूचना प्रशासन को दी। करीब एक घण्टे के बाद प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची, तब मृत युवक के शव की खोज शुरू हुई। वहां जुटे लोगों ने इस घटना के लिए प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि पहले जब मुन्ना शुक्ला, अन्नू शुक्ला विधायक थे तो इस घाट पर भी प्रशासन के द्वारा वैरिकेटिंग सहित सुरक्षा के अन्य उपाय किए जाते थे। लेकिन दुख की बात है कि इस साल छठ पर्व के पहले स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के बाद भी यहां प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस घाट पर प्रतिवर्ष लालगंज वैशाली प्रखंड के हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं। स्थानीय लोगों ने चंदाकर कुछ दूरी तक वैरकेटिंग कराई, लाईट लगवाया। खबर भेजे जाने तक शव की तलाश जारी थी। लालगंज -02- लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक घाट पर डूबे युवक की तलाश के दौरान घाट किनारे खड़े ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें