Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTragic Drowning Incident Claims Lives of Two Cousins in Godanpur Village

पोस्टमार्टम के बाद घर नहीं लाया गया दोनों भाईयों का शव

गांव में मातमी सन्नाटे के बीच कई घरों में चूल्हे नहीं जले दोनों का अंतिम संस्कार कौनहारा घाट हाजीपुर में कर दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 25 Feb 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम के बाद घर नहीं लाया गया दोनों भाईयों का शव

भगवानपुर। सं.सू. भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर प्रतापटांड गांव में रविवार की दोपहर दो चचेरे भाईयों की एक साथ पोखर में डूबने से मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातमी सन्नाटे के बीच कई घरों में चूल्हे नहीं जले। मृतक के परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाई का शव घर नहीं लाया गया। दोनों का अंतिम संस्कार कौनहारा घाट हाजीपुर में ही कर दिया गया। मृतक प्रियांश तीन बहन में इकलौता भाई था और पिता गोपाल साह दिल्ली में हैं, जिसके कारण दोनों भाई की मुखाग्नी मृतक विकास के पिता श्रवण साह ने दिया। मृतक प्रियांशु के पिता गोपाल साह सोमवार की देर रात दिल्ली से घर पहुंचे। घर पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार और करुण क्रंदन से पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया। दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। मृतक विकास के पिता गांव में ही ठेला चलाते हैं तो प्रियांशु के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। प्रियांशु के मौत से परिवार का चिराग बुझ गया। मृतक दोनों चचेरे भाई काफी मिलनसार स्वाभाव के थे। दोनों की एक साथ मौत से पूरा गांव सदमे में है। सोमवार की शाम भगवानपुर थाना पुलिस मृत दोनों के घर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया का पूरा किया। मालूम हो कि ललपुरा गांधी मैदान के समीप स्थित पोखर में नाव पर सेल्फी लेने और मस्ती के दौरान खेल-खेल में नाव में पानी भर गया और दोनों भाइयों की डूबने से मौत हो गई। नाव पर छह छात्र मौजूद थे, चार जिन्हें तैरना आता था उन्होंने तैरकर अपनी जान बचा ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें