Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरTragic Drowning Incident Body of Amar Kumar Recovered from Ganga River

गंगा नदी में डूबे युवक का शव दो दिन बाद हुआ बरामद

राघोपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट पर बीते शनिवार की शाम में राघोपुर थाना क्षेत्र सैदाबाद पंचायत निवासी अमर कुमार को बरात जाने के दौरान गंगा नदी में डूबे हुए शव को सोमवार की दोपहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 19 Nov 2024 01:37 AM
share Share

राघोपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट पर बीते शनिवार की शाम में राघोपुर थाना क्षेत्र सैदाबाद पंचायत निवासी अमर कुमार को बरात जाने के दौरान गंगा नदी में डूबे हुए शव को सोमवार की दोपहर में नदी से ढूंढ कर एसडीआरएफ टीम के द्वारा निकाला गया। नदी में शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी एवं मां शव को लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगी। मां पुत्र के वियोग में एवं पत्नी पति के वियोग में रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। मृतक के परिजनों को रोते बिलखते देख मौजूद लोगों के भी आंख नम हो जा रही थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मालूम हो कि बीते शनिवार की शाम में सैदाबाद पंचायत निवासी विजय राय के 22 वर्षीय पुत्र अमर कुमार अपने ही गांव के एक लड़के के शादी में बरात में शामिल होने के लिए खालसा घाट पर नाव पर सवार होकर महनार जा रहा था। बीच नदी में पानी कम होने के कारण नाव ठेस गया। जिसे किनारे पर बैठा अमर कुमार का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज धार में गिर गया। तेज धार होने के वजह से नाव पर बैठे लोग कुछ समझते तबतक वह डूब गया था। वही घटना की जानकारी मिलते ही सैदाबाद पंचायत के रहने वाले राजद जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दास ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिए। एवं हाजीपुर एसडीओ, बिदुपुर अंचलाधिकारी को घटना के संबंध में सूचना कर मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। राघोपुर-01-सोमवार को खालसा घाट पर डूबे हुए युवक का पोस्टमार्टम करने के दौरान सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जुटे ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें