सड़क दुघर्टना में घायल युवक की पीएमसीएच में मौत
एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल 32 वर्षीय अरुण शर्मा की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह कटहरा थाना क्षेत्र के बकसामा गंगटी गांव का निवासी था और अपने छोटे ऑटो गैरेज से परिवार का पालन...
चेहराकलां। सं.सू. एक सप्ताह पूर्व सड़क दुघर्टना में घायल युवक की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की खबर से घर परिवार में चित्कार मचा है। मृत युवक करीब 32 वर्षीय अरुण शर्मा कटहरा थाना क्षेत्र के बकसामा गंगटी गांव का रहने वाला था। वह चेहराकलां चौक पर छोटा-सा ऑटो गैरेज चलाकर परिवार का भरन पोषण करता था। घटना के बारे में बताया गया है कि एक सप्ताह पूर्व में अरुण देर शाम को गैराज बंदकर रोज की तरह बाइक से घर लौट रहा था। हलैया गांव में आते ही सड़क पार कर रही नीलगाय ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सहित गिरकर अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल महुआ पहुंचाया, फिर वहां से रेफर करने बाद पीएमसीएच पटना ले जाया गया था। वह दो भाइयों में छोटा था और उसके तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं। दो लड़की व एक लड़का। सभी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।