Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरTragic Boat Collision in Rustampur Man Drowns in Ganga River

गंगा नदी में दो नावों की टक्कर में एक अधेड़ की डूबने से हुई मौत

राघोपुर। संवाद सूत्र गंगा नदी में दो नावों की टक्कर में एक अधेड़ की डूबने से हुई मौतगंगा नदी में दो नावों की टक्कर में एक अधेड़ की डूबने से हुई मौतगंगा नदी में दो नावों की टक्कर में एक अधेड़ की डूबने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 14 Nov 2024 09:36 PM
share Share

राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर घाट पर गुरुवार के करीब 10:30 बजे अपराह्न में नदी में दो नाव की आपस में टकराने से नाव पर सवार एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोर के सहयोग से व्यक्ति को नदी से ढूंढ कर बाहर निकला गया। और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा जांचों उपरांत मृत घोषित किया गया। मृतक दीनबंधु कुमार साह राघोपुर पश्चिमी पंचायत निवासी हरबंशु साह के 45 वर्षीय पुत्र था। घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। वही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दिया। सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर पहुंचे। एवं शव को अपने कब्ज में ले कानूनी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीनबंधु कुमार साह गुरुवार को करीब 10:00 बजे अपराह्न में किराना दुकान की सामान पटना से लेकर कच्ची दरगाह घाट पर नाव से रुस्तमपुर घाट राघोपुर क्षेत्र आ रहा था। नाविक नाव पर क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग किए हुए था। नदी में ओवरलोडिंग नाव दूसरे नाव से टकरा गया। उसी दौरान नाव पर सवार दीनबंधु कुमार साह ने नाव पर से यात्रियों की धक्का से गंगा नदी में गिर गया। नदी में तेज धारा होने के कारण वह बहुत दूर चला गया एवं डूबने लगा। नदी में डूबता हुआ देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाने लगा। नदी में व्यक्ति को डूबता हुआ देखा कुछ लोग बचाने के लिए कूद गए। लोग बचाने के लिए उसके पास पहुंचने वाला था कि उससे पहले उससे पहले दीनबंधु कुमार साह नदी में डूब गया। बताया जाता है कि मृतक तीन भाई में सबसे छोटा है। मृतक के दो लड़की एवं दो लड़का समेत चार बच्चे हैं। मृतक ही परिवार के सभी लोगों को कमाकर भरण पोषण करते थे। 30 अक्टूबर 2024 को नदी में फंसे नाव को छुड़ाने के दौरान रुस्तमपुर पंचायत के एक नाविक को डूबने से मौत हो गई है। गंगा नदी के पानी कम हो जाने के बावजूद भी पुल संवेदक के द्वारा जानबूझकर पीपा पुल को जोड़ने का काम पूरा नहीं किया गया है। वही रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नाविक के लापरवाही के कारण नदी में दो नाव की आपस में टकराने से नाव पर सवार एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। नाविक के लापरवाही की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी नाविक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राघोपुर-01-गुरुवार को एक व्यक्ति की नदी में डूबने के बाद घाट पर जुटे ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें