बाइक की ठोकर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत
पातेपुर। संवाद सूत्र बाइक की ठोकर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौतबाइक की ठोकर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत
पातेपुर। संवाद सूत्र बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन पंचायत में बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक अधेड़ मो.मुस्तकीम बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन पंचायत निवासी हबीब मियां मरहुम के पुत्र थे। मिली जानकारी अनुसार मो. मुस्तकीम का 8 जनवरी को गांव में ही मोटर साइकिल के ठोकर से गंभीर घायल हो गए थे। गंभीर रूपसे घायल अधेड़ की इलाज पटना के पीएमसीएच में किया जा रहा था। इलाज क्रम में गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद पटना से शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मजदूरी कर जीविका उपर्जन करते थे। मृतक को देखने दर्जनों ग्रामीण उमड़ पड़े। मृतक के तीन बेटी दो बेटा है। ग्रामीणों ने बताया कि दो बेटा नाबालिग है। परिवार वालों को उसके परिवारिश की चिंता है। मौके पर पहुंचे बलिगांव पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है । पातेपुर-01-बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन पंचायत के वार्ड संख्या 13 में मजदूर का शव आते ही जुटे लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।