अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत
बिदुपुर में एक युवक सुजीत कुमार की तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से मौत हो गई। वह सीमेंट छड़ का दुकानदार था और तगादा करके लौट रहा था। पेट्रोल पम्प के पास हादसा हुआ, जिससे उसे सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने...
बिदुपुर l संवाद सूत्र हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक क़ी घटनास्थल पर ही मौत हो गई l मृत युवक 38 वर्षीय सुजीत कुमार रहीमपुर गांव का रहने वाला बताया गया है। घटना शुक्रवार क़ी सुबह तब हुई जब सीमेंट छड़ का दुकानदार बिदुपुर इलाके से तगादा करके दुकान पर लौट रहा था l ज्योंही पेट्रोल पम्प के पास दिलावरपुर मोड़ के पास पहुंचा क़ि किसी तेज रफ्तार वाहन से ठोकर लगी और वह गिर गया। हादसे में उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई l घटना क़ी सूचना पर पहुंची बिदुपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया l घटना क़ी सूचना पर घर में कोहराम मच गया l पत्नी रितु कुमारी छाती पीट-पीटकर रो रही थी l ‘अब कैसे तोहर गौरी जीतउ रे बाबू कह कर बेजार हो रही थी l वहीं 11 वर्षीय नमन रोते-रोते कुंहला गया था l जबकि 8 वर्षीय आरुषि क़ी रोते रोते हाल बेहाल था l पिता सुरेश सिंह एकदम गमगीन और मौन हो गए थे l मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह और पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अंजन कुमार सिंह ने गहरी सवेदना व्यक्त क़ी है l बिदुपुर - 01 - हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर हादसे में युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।