पीपा पुल पर गाड़ियों की ओवरटेक करने से घंटों लगी रही जाम लगा
राघोपुर। संवाद सूत्र पीपा पुल पर गाड़ियों की ओवरटेक करने से घंटों लगी रही जाम लगापीपा पुल पर गाड़ियों की ओवरटेक करने से घंटों लगी रही जाम लगापीपा पुल पर गाड़ियों की ओवरटेक करने से घंटों लगी रही जाम...
राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रुस्तमपुर कच्ची दरगाह घाट गंगा नदी पर बने पीपा पुल पर गाड़ियों की ओवरटेक एवं पुल के प्लेट, नट बोल्ट टूटे होने के कारण रविवार के करीब 1 बजे से 3:30 तक पीपा पुल पर जाम लग रहा। लगभग तीन घंटे तक पुल पर भीषण जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे हुए लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पीपा पुल पर जाम लगे होने के कारण मेन रोड कच्ची दरगाह से पीपा पुल होते हुए रुस्तमपुर तक करीब 3 किलोमीटर में गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। लोग स्थानीय प्रशासन और सरकार की इस व्यवस्था को कोस रहे थे। पीपा पुल इतना जाम था कि लोगों को पैदल पार करने में घंटों समय लगा। लोगों ने कहा कि पीपा पुल पर हमेशा जाम लगता है। कभी ओवरलोड वाहनों के कारण तो कभी गाड़ी खराब होने के कारण तो कभी पुल मेंटेनेंस के कारण जाम लगता है। आए दिन पीपा पुल पर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों ने कहा कि रूस्तमपुर गंगा नदी पर एक ही लेन पीपा पुल बनाया गया। दुसरे लेन पीपा पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से संवेदक के द्वारा किया जा रहा। जिसके कारण पीपा पुल पर हमेशा जाम लगता है। पीपा पुल जर्जर हालत में है और रेलिंग टूटा हुआ है। जाम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पीपा पुल की दोनों तरफ छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम के दौरान स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं, दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर, व्यापारी वर्ग, दूध सब्जी विक्रेता, सैकड़ों बूढ़े बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चे जाम में फंसे रहे। राघोपुर के रुस्तमपुर गंगा नदी पर दूसरे लेन पुल का निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा धीमी गति से किया जा रहा। रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक होने बाजार से सामान लाने ले जाने के कारण पीपा पुल पर अधिक दबाव बढ़ गया है। जिसके कारण पीपा पुल के कई जगह नट बोल टूट गया है। जिसकी वजह से पीपा पुल पर जाम लग गया। राघोपुर-03-बिशनपुर जिमदारी चकौशन घाट पर नाविक नाव पर ओवरलोडिंग किए हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।