टीएमएल सह बाल मेला आयोजित में बच्चे हुए शामिल
राजापाकर। संवाद सूत्र टीएमएल सह बाल मेला आयोजित में बच्चे हुए शामिलटीएमएल सह बाल मेला आयोजित में बच्चे हुए शामिलटीएमएल सह बाल मेला आयोजित में बच्चे हुए शामिल
राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों में टीएमएल सह बाल मेला का आयोजन किया गया। मालूम हो कि एमवी फाउंडेशन द्वारा स्कूल से बाहर चल रहे बच्चों को विद्यालय पहुंचाना व अन्य शिक्षण सामग्रियों से उनकी मदद करना संस्थान का उद्देश्य है। कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष वीणा कुमारी, प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, समाजसेवी अनिल कुमार, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष वकील राय, राजनारायण महतो, मो. ज़माल आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी विद्यालयों से लगभग एक सौ छात्र-छात्रा कार्यक्रम शामिल में हुए। बाल मेले में बच्चों ने विज्ञान से संबंधित प्रोजेक्ट बनाकर लगाए। थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों द्वारा बना कर लाए गए प्रोजेक्ट से सरकारी विद्यालय के बच्चों का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व प्रोजेक्ट यह साबित करता है कि सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर हैं। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराए गए। मौके पर प्रखंड समन्वयक मो.जमाल, मोबिलाइजर उमेश राम सहित संस्थान के अन्य कर्मी मौजूद थे। राजापाकर-03- शनिवार को बाल मेला का उद्घाटन करते अतिथि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।