Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरTirhut Commissioner Reviews 2024 Graduate By-Election Preparations and Development Projects

वैशाली जिला के उत्कृष्ट कार्यो का कराएं डॉक्यूमेंटेशन : आयुक्त

यह राज्य के अन्य जिलों के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत नजीर बनेगी यह राज्य के अन्य जिलों के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत नजीर बनेगीयह राज्य के अन्य जिलों के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत नजीर बनेगीयह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 23 Nov 2024 12:13 AM
share Share

यह राज्य के अन्य जिलों के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत नजीर बनेगी स्नातक उप चुनाव में सभी बूथों पर वीडियोग्राफी और जियो टैगिंग कराएं: आयुक्त तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन 2024 की तैयारी तथा अन्य विकास योजनाओं की हुई डीएम ने समीक्षा के क्रम योजनाओं की प्रगति की दी जानकारी हाजीपुर। निज संवाददाता तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने कहा कि वैशाली जिला में अभी तक जो भी उत्कृष्ट कार्य हुए हैं तथा जिसके लिए जिला को पुरस्कृत भी किया गया है, उसका डॉक्यूमेंटेशन करना जरूरी है। यह अन्य जिलों के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत नजीर के रूप में देखा जाएगा। वे शुक्रवार की शाम हाजीपुर में समाहरणालय सभागार में बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन की तैयारियों तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने आयुक्त का स्वागत करते हुए तिरहुत स्नातक निर्वाचन 2024 की तैयारी तथा यहां चल रही चल रहे विकास कार्यक्रमों में प्रगति की जानकारी दी। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि स्वास्थ्य, उद्योग, पंचायत, रोजगार, खेलकूद तथा अन्य प्रक्षेत्रों में वैशाली जिला कई योजनाओं और कार्यक्रमों में पूरे राज्य में अव्वल है। यहां कई नवाचार भी प्रारंभ किए गए हैं। स्नातक चुनाव में सभी बूथों पर वीडियोग्राफी और जियो टैगिंग कराएं: आयुक्त बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक सूची की जानकारी देते हुए कहा कि यहां कुल निर्वाचकों की संख्या 37640 है। यहां 28 सहायक मतदान केंद्र बन जाने के बाद कुल मतदान केंद्रों की संख्या 48 हो गई है। बताया गया कि जिला में चलाए गए विशेष मुहिम से निर्वाचक सूची में जिला का जेंडर रेशियो बढ़कर 906 हो गया है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि मतदान का प्रॉपर वीडियोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें तथा यह जियो टैगिंग होना चाहिए। 48 पंचायत सरकार भवन मे खोले गए डाक घर पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 48 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है और सभी में डाकघर खोले गए हैं। वहां शत प्रतिशत बायोमैट्रिक अटेंडेंस लग रहा है। पंचायत ई ग्राम पोर्टल को प्रारंभ करने के लिए पायलट जिला के रूप में वैशाली का चयन हुआ है और इसे जल्द आरंभ किया जा रहा है। सर्टिफिकेट मामलों का त्वरित निष्पादन कराएं आयुक्त ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सर्टिफिकेट मामलों का त्वरित निष्पादन कराएं इसके साथ ही खाद एवं आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग तथा कई अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा), उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, सभी अनुमंडलों के एसडीएम, डीसीएलआर तथा अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। हाजीपुर- 06- समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार की शाम तिरहुत के आयुक्त डीएम के साथ स्नातक उप चुनाव की तैयारी और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें