Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsThree Injured in Head-On Collision Between Motorcycles in Jandaha Police Investigate Drunken Riding

दो बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग जख्मी

जंदाहा। संवाद सूत्र दो बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग जख्मीदो बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग जख्मीदो बाइक के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग जख्मीदो बाइक के आमने-सामने के टक्कर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 22 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on

जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा हाजीपुर एनएच-322 मार्ग में जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चखुर्दी गांव के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर में दोनों बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए। घटना शनिवार देर शाम की है। सभी जख्मी को डायल 112 की पुलिस टीम एवं स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी एंबुलेंस से जंदाहा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर जख्मी एक व्यक्ति को बेहतर इलाज हेतु हाजीपुर ले जाया गया है। घटना में गंभीर जख्मी एक बाइक सवार महनार के टांडा चौरी निवासी प्रकाश कुमार बताया गया है। जबकि दूसरा बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति जंदाहा थाना के गुरु चौक का राजा कुमार एवं गुलटू कुमार बताया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि जंदाहा की ओर से बिना नंबर के एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में लापरवाही तरीके से बाइक चलाते आ रहा था और सामने से आ रही बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार एक बाइक पर सवार दोनों युवक नशे में धुत था। जिसके कारण हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा राजाकुमार एवं गोलटू कुमार को जंदाहा सरकारी अस्पताल में इलाज कराए जाने के पश्चात ब्रेथ एनलाइजर से की गई जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई है। पुलिस इन दोनों को अपने कब्जे में रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें