नक्सली हमले में हुई हत्या के आरोपी समेत तीन को जेल
पातेपुर थाने की रमौली गांव में स्थित आम के बगीचे में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी पकड़े गए थे। जिसमें से एक चंदन पासवान वर्ष 2016 में पातेपुर के तत्कालीन उप प्रमुख उमेश सिंह के घर थाने की सुक्की...
पातेपुर थाने की रमौली गांव में स्थित आम के बगीचे में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी पकड़े गए थे। जिसमें से एक चंदन पासवान वर्ष 2016 में पातेपुर के तत्कालीन उप प्रमुख उमेश सिंह के घर थाने की सुक्की में नक्सली हमले में उप प्रमुख और उनके बेटे की हत्या का आरोपी है। वहीं उसके अन्य दो साथी रमेश सहनी और राकेश पासवान दर्जनों लूटकांड के अलावा आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने बताया कि चंदन पासवान और रमेश सहनी के पास से एक-एक देशी कट्टा और दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। चंदन ने समस्तीपुर के ताजपुर थाने की कमतौल से एक समूह वाले से चार साथियों के साथ मिलकर एक लाख रुपए लूटे थे। जिसमें उसके हिस्से के 25 हजार रुपए जो वह ससुराल में रखे था। पुलिस ने बरामद कर लिया है। रमेश सहनी पातेपुर थाने के कोआही के एक दवा दुकानदार से राशि लूटने के दौरान उसकी हत्या करने का आरोपी है। राकेश पासवान पिछले महीने अन्य साथियों के साथ मिलकर डेढ़ लाख रुपये बलिगांव थाने की एनएच 28 के हसनसराय से लूट की थी। उक्त तीनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त की गई, दो बाइक को उसकी निशानदेही पर बरामद किया। जबकि दो बाइक अपराधियों के पास से बरामद की गई। वह बाइकें लूट की राशि से खरीदी गई थीं। पकड़े गए तीनों अपराधियों को रविवार को पुलिस ने हाजीपुर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।