Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsThreats to Village Head Extortion Calls Received in Mahua

मोबाइल पर मुखिया को मिली जान मारने की धमकी

महुआ के मुखिया कुशल खास को मोबाइल पर जान मारने की धमकी मिली है। शनिवार को दो बार फोन पर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की गई। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मुखिया ने महुआ थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 11 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल पर मुखिया को मिली जान मारने की धमकी

महुआ। मोबाइल से कॉल करके मुखिया को जान मारने की धमकी दी गई है। मुखिया द्वारा महुआ थाने को आवेदन देकर धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग की गई है। महुआ प्रखंड और समसपुरा पंचायत के मुखिया कुशल खास निवासी शहीद्र सहनी ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि बीते शनिवार की दोपहर में उनके मोबाइल पर दो बार फोन करके गाली गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की गई। वही रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गई है। धमकी मिलने के बाद सहमे मुखिया शहीन्द्र सहनी ने महुआ थाने में लिखित आवेदन दिया है।

मुखिया द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बुद्ध पूर्णिमा आज महुआ। वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) पर सोमवार को महुआ में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पूर्व संध्या पर रविवार को तैयारी की गई। वहीं विभिन्न मंदिरों पर भक्ति कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। बताया गया कि बुद्ध पूर्णिमा पर महुआ में बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध की पूजा पाठ की जाएगी। जिसके लिए विशेष रूप से तैयारी चल रही है। उधर बुद्ध पूर्णिमा पर पूजा पाठ को लेकर मंदिरों को सजाया गया है। पूर्व संध्या पर रविवार को महुआ के पानापुर स्थित राधेकृष्ण मंदिर पर आरती वंदना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें