Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsThieves Steal from Primary School in Daylight One Arrested in Bidupur

ग्रील काटकर विद्यालय में चोरों ने की चोरी, एक धराया

बिदुपुर। संवाद सूत्रग्रील काटकर विद्यालय में चोरों ने की चोरी, एक धरायाग्रील काटकर विद्यालय में चोरों ने की चोरी, एक धरायाग्रील काटकर विद्यालय में चोरों ने की चोरी, एक धरायाग्रील काटकर विद्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 6 Jan 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाना के सटे स्थित प्राथमिक विद्यालय का दिन-दहाड़े चोरों ने रविवार की सुबह लगभग दस बजे के करीब लोहे का ग्रील काटकर विद्यालय में स्थित पंखा, साउंड सिस्टम, बर्तन सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले जाने के दौरान पुलिस ने एक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग दस बजे के करीब प्रखंड मुख्यालय परिसर में थाने से सटे प्राथमिक विद्यालय के लोहे का ग्रील काटकर अंदर प्रवेश कर गया और विद्यालय के कमरे में लगे पंखे, बर्तन, साउंड सिस्टम आदि निकाल कर ले जाने के फिराक में था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नीरज कुमार, पिता विजेंद्र राय आमेर गांव का निवासी है। जबकि फरार दो अन्य में नवानगर निवासी हॉरिल राय का पुत्र अनुज कुमार एवं चक मैगर निवासी विकास कुमार है। पुलिस का मानना है कि तीनों शातिर चोर होने के साथ-साथ स्मैकियर भी है। फरार दोनों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन सभी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। शीत लहर एवं कुहासा का लाभ ये शातिर उठा रहे थे। बिदुपुर-01- प्राथमिक विद्यालय में गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने की चोरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें