बिजली तार काटकर चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ा
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिजली तार काटकर चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ाबिजली तार काटकर चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ाबिजली तार काटकर चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ा

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के खिलवत गांव में हाई टेंशन बिजली के तार काटकर चोरी करते चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया l चोर के अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर उसके अन्य दो साथी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार खिलवत गांव के सतीश कुमार, पिता सुबोध सिंह एवं मिथिलेश कुमार तथा राजसन के रंजय कुमार बिदुपुर थाना कांड संख्या 852/24 में ऊंचीडीह और खिलवत में सरकारी बिजली के तार काटने के मामले में आरोपी है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार को जेल भेज दिया। वहीं बाजितपुर सैदात मोबाइल चोरी के आरोपी सूरज कुमार, पिता सतनारायण राय एवं मजलिसपुर गांव के वारंटी पप्पू सिंह, पिता रामजी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।