आधी-अधूरी तैयारी के बीच पीपापुल चालू, लगा भीषण जाम
शनिवार को अपराह्न करीब 7:00 से लेकर दोपहर तक पीपा पुल पर जाम रहा पीपा पुल के दोनों तरफ का एप्रोच रोड संवेदक ने सही ढंग
राघोपुर । संवाद सूत्र प्रखंड के रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह घाट स्थित गंगा नदी पर बने पीपा पुल को शनिवार की शाम आनन-फानन में आधी-अधूरी स्थिति में चालू कर दिया गया है। पीपा पुल चालू होते ही दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। जाम में फंसे लोग पुल संवेदक को कोस रहे थे। अपराह्न करीब 7:00 से लेकर दोपहर तक पीपा पुल पर जाम रहा। पीपा पुल के दोनों तरफ का एप्रोच रोड संवेदक ने सही ढंग से नहीं बनाया है। पीपा पुल के क्षतिग्रस्त नट बोल्ट एवं लोहे की प्लेट को भी नहीं बदला गया है। इससे लोगों में नाराजगी है। आक्रोशि और जाम में फंसे लोगों ने कहा कि संवेदक के द्वारा सही से पुल मरम्मत का काम नहीं करवाया गया है। ज्यादा दिनों तक पुल नहीं चल पाएगा। वहीं पीपा पुल के चालू होने से राघोपुर प्रखंड वासियों में खुशी भी है। पीपा पुल चालू होने से प्रखंड के फतेहपुर, रामपुर श्यामचंद, मलिकपुर, रुस्तमपुर ,जहांगीरपुर, जाफराबाद ,सैदाबाद ,बहरामपुर, मोहनपुर ,चांदपुरा ,पहाड़पुर पूर्वी, पहाड़पुर पश्चिमी, राघोपुर पूर्वी , राघोपुर पश्चिम, जुड़ावनपुर करारी ,जुड़ावनपुर बरारी, चकसिंगार, वीरपुर आदि पंचायत के करीब ढाई लाख लोग 6 महीने तक पीपा पुल से फतुहा ,पटना, जिला मुख्यालय हाजीपुर, महनार आदि शहरों में आ और जा सकेंगे। राघोपुर - 01- शनिवार को रुस्तमपुर कच्ची दरगाह घाट स्थित पीपा पुल को चालू होते ही पुल पर भीषण जाम में फंसे लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।