Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTej Pratap Yadav Discusses Bihar Elections and Development in Hajipur

झारखंड में जो हुआ है, वही 2025 में बिहार में होगा : तेज प्रताप

महुआ विधानसभा से मैं नहीं तो कौन लड़ेगा चुनाव : तेज प्रताप महिलाओं के साथ हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ नहीं रुक रही

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 8 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर। सं.सू. लालू के बड़े लाल तेज प्रताप रविवार को हाजीपुर में थे। वे एक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए हाजीपुर के जौहरी बाजार में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। चुनाव पर चर्चा कुछ मीडियाकर्मियों ने शुरू की तो बोले, कि झारखंड में विधानसभा चुनाव में जो स्थिति एनडीए की हुई है, वहीं स्थिति 2025 में बिहार में भी होगी। इसके बाद एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैं ही लडूंगा। चुनाव लड़ने का दावा ठोकते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैने महुआ में सड़क बनवाया है। अस्पताल बनवाया है। महुआ का विकास करवाया हैं। हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा। बोले कि महिलाओं के साथ हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ऐसे में महिला संवाद यात्रा से क्या होगा। बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज पर तेज प्रताप ने कहा कि रोज दिन बिहार के सीएम यही करवा रहे हैं। जब अंत समय आता तो बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। सरकार का काम है जॉब देना, जो वह नहीं दे रही है। अभी छात्र सड़क पर उतरे हैं, जरूरत पड़ी तो हम भी मैदान में उतरेंगे। फोटो : हाजीपुर में एक अस्पताल के उद्घाटन के बाद तेज प्रताप मीडिया कर्मियों से बात करते हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें