शिक्षिका से उच्चकों ने झपट्टा मार कर कान की बाली उड़ा लिए
बिदुपुर के रामानंदन हाई स्कूल की शिक्षिका पूनम कुमारी को स्कूल जाते समय उचक्कों ने कान की बालियाँ छीन लीं। घटना तब हुई जब वह जढ़ुआ से टेम्पो में सवार होकर जा रही थीं। चार अज्ञात लोगों ने पैसे की मांग...
बिदुपुर। बिदुपुर के रामानंदन हाई स्कूल की एक शिक्षिका को स्कूल आने के क्रम में उचक्कों ने चकमा देकर राजाशन चौक के समीप कान के बाली झटक लिए। घटना मंगलवार को सुबह तब हुई जब शिक्षिका पूनम कुमारी जढ़ुआ से टेम्पो पर सवार होकर स्कूल आ रही थी। इस मामले में शिक्षिका ने चार अज्ञात के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया। आवेदन में पूनम कुमारी ने कहा कि सुबह स्कूल जाने के लिए जढ़ुआ से टेम्पो पर बैठी। उस टेम्पो पर पहले से चार सवार बैठे थे, मेरे बैठते ही चल पड़ा। रास्ते में उन चारों ने सोना देकर पैसे की मांग की। मेरे द्वारा बार-बार मना करने पर जबरदस्ती करने लगे, जब मैं टेम्पो रुकवाकर राजसन में उतरने लगी, तो मेरे कान का बाली जबरन लेकर सभी भाग गए। शिक्षिका ने इसमें टेम्पो चालक की मिलीभगत भी बताई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।