सनसनी : पेड़ पर फंदे से लटका मिला चाय दुकानदार का शव
महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक पर रविवार की सुबह एक चाय और नाश्ता दुकानदार का शव पेड़ से लटका मिला। यह घटना हत्या की आशंका को जन्म देती है, क्योंकि शव जमीन से स्पर्श कर रहा था। मृतक रघुनाथ पंडित...
हत्या कर साक्ष्य गायब करने के उद्देश्य से शव पेड़ में लटकाने की परिजन जता रहे हैं आशंका महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक की है घटना रविवार की सुबह शव देखकर लोगों के उड़े होश महुआ । एक संवाददाता चाय और नाश्ता की दुकान चलाने वाले दुकानदार का शव रविवार की सुबह पेड़ से लटका मिला। इसे देखते ही सनसनी फैल गई। शव देखकर लोग साक्ष्य गायब करने के उद्देश्य से हत्या कर पेड़ पर शव फंदे से लटकाने की आशंका जता रहे हैं। घटना महुआ थाने के अब्दुलपुर चौक की है। मृत युवक 55 वर्षीय रघुनाथ पंडित महुआ थाने के परमानंदपुर बुजुर्ग वार्ड संख्या 02 का निवासी बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रघुनाथ पंडित उक्त चौक पर चाय नाश्ता की दुकान चला रहे थे। शनिवार की रात दुकान पर ही वह सोए हुए थे। इस बीच रविवार की सुबह दुकान के पीछे एक पेड़ से उनका शव फंदे से लटका देख लोगों में सनसनी फैल गई। खबर आग की तरह फैली और लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी। शव जमीन से स्पर्श कर रहा था। जिससे लोग आशंका जता रहे हैं कि हत्या करने के बाद शव पेड़ पर टांग दिया गया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। इस संबंध में बताया जा रहा है कि मृत युवक रघुनाथ पंडित की पत्नी शकुंती देवी की मृत्यु 6 महीना पूर्व हुई थी। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। उक्त चौक पर इस तरह की घटना से लोगों में दहशत है। अब घटना की सच्चाई क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस तहकीकत के बाद ही सामने आएगी। महुआ - 01 - महुआ के अब्दुलपुर चौक के पास पेड़ से लटका शव को देखने के लिए लोगों की जुटी भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।