महिला की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
वैशाली। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में एक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सिमरीया देवी उम्र करीब तीस वर्ष की मौत अचानक हो गई।थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव...

वैशाली। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में एक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सिमरीया देवी उम्र करीब तीस वर्ष की मौत अचानक हो गई। हलांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि सुसाइड कर वह अपनी जीवन लिला समाप्त कर ली है। अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने संदेहास्पद स्थिती में मौत होने की बात कही है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर भेज दिया। मृतका भोला राय की बहु थी। महिला को दो लड़की एवं एक लड़का है। स्थानीय लोगों ने मौत का कारण पारिवारीक कलह बताया है।
मृतका का पति शशी राय उर्फ छोटन दूसरे प्रदेश में ट्रक चालक है। थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।