Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSurge in Female Patients at Hospitals Due to Seasonal Illnesses

तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण फिर पांव पसार रहा मौसमी रोग

सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में महिला मरीजों की उमड़ रही भीड़ तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण फिर पांव पसार रहा मौसमी रोगतापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण फिर पांव पसार रहा मौसमी रोगतापमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 9 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण फिर पांव पसार रहा मौसमी रोग

सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में महिला मरीजों की उमड़ रही भीड़ महुआ, एक संवाददाता। इस समय सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ हो रही है। भीड़ के कारण अस्पताल अस्त व्यस्त हो जा रहा है। वही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सर्वर डाउन रहने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। गुरुवार को महुआ के अनुमंडल अस्पताल पीएससी से लेकर निजी अस्पतालों में मौसमी रोगियों की भीड़ रही। अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस समय मौसमी रोगी अधिक पहुंच रहे हैं। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव, तापमान में चढ़ाव और गिरावट को लेकर विभिन्न बीमारियां हो रही है।

हालांकि यह भी बताया गया कि यहां अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी में मरीजों के लिए सारी दवाएं उपलब्ध हैं। उन्हें जरूरत के अनुसार दवाए दी जा रही है। अब मरीजों को ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन होना है। जिसमें सर्वर डाउन रहने पर परेशानी आती है। डॉ महेश चौधरी, डॉ केसी विद्यार्थी, डॉ वी दयाल सिंह आदि ने बताया कि इस समय वायरल फीवर अधिक हो रहे हैं। ऐसा तापमान में उतार चढ़ाव के कारण हो रहा है। इसके साथ ही सर्दी, खांसी, पेट कब्जियत, डायरिया, गैस प्रोबलम, बदन दर्द, हड्डी दर्द की अधिक शिकायत आ रही है। उन्होंने बताया कि मौसम के कारण यह सारी बीमारियां आ रही है। तेज धूप में बाहर निकालने, धूप से आने के बाद तुरंत पानी पीने, खान पान में तेल से सने भोजन करने आदि से उक्त बीमारियां हो रही है। डॉक्टरों ने बताया कि इस समय हर व्यक्ति को संयम बरतने की जरूरत है। खासकर बच्चों पर ख्याल रखने की नसीहत दी है। इस वक्त बच्चों में चमकी बुखार का डर बना रहता है। इसके लिए उन्होंने रात में सोने वक्त बच्चों को मीठा आहार में कम से कम गुड़ देने और भरपेट भोजन कराकर ही सुलाने की नसीहत दी है। डॉक्टरों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों में मौसमी बीमारियां अधिक हो रही है। ऐसा लापरवाही के कारण हो रहा है। डॉ महेश चौधरी ने बताया कि किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लें। बच्चों में चमकी बुखार जैसे रोग होने पर बगैर डॉक्टर से सलाह लिए दवा नहीं खिलाएं। उसे तुरंत अस्पताल और या डॉक्टर के क्लीनिक पर ले जाएं। उन्होंने डॉक्टर से दिखाकर दवा लेने की नसीहत दी है। महुआ-02-महुआ पीएचसी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काउंटर पर उमड़ी मरीजों के भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें