Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsStudent Abduction in Jandaha Three Youths Accused

इंटर की छात्रा का हुआ अपहरण

जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने घर से परीक्षा देने कॉलेज गई एक इंटर की छात्रा को गलत नीयत से तीन युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया। जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 22 Nov 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने घर से परीक्षा देने कॉलेज गई एक इंटर की छात्रा को गलत नीयत से तीन युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया। इस मामले में अगवा गई छात्रा की मां ने जंदाहा थाना के अरनिया गांव निवासी विनय साह के पुत्र कृष्ण कुमार एवं राजा कुमार तथा के रामपुर चकलाला निवासी मनोज कुमार साह के पुत्र सौरभ कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि वह पूरा परिवार पटना में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर उनकी 17 वर्षीय पुत्री जो इंटर की छात्रा है अपने दादी के साथ थी। बताया गया है कि बीते 15 नवंबर के सुबह उनकी पुत्री अपने घर से परीक्षा देने कॉलेज गई जो देर शाम तक वापस नहीं आई। बताया गया है कि जब वह 19 नवंबर को पटना में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर आई तो घटना की जानकारी मिली। अपने स्तर से खोजबीन के क्रम में पता चला कि तीनों आरोपी अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी राजा कुमार से पूछने पर उसके द्वारा तरह-तरह की धमकी दी जा रही है। जबकि अगवा गई उनकी पुत्री के पास उसका मोबाइल भी है। दर्ज प्राथमिकी में आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई एवं अगवा गई छात्रा की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें