जंदाहा के एक गांव से एक छात्रा का अपहरण
जंदाहा थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय छात्रा का गलत नीयत से अपहरण किया गया। छात्रा के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा 3 जनवरी को अपने घर से कॉलेज अंक पत्र लेने गई थी और देर...
जंदाहा। जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को गलत नीयत से अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अगवा की गई छात्रा के पिता ने मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा थाना के मीरजपुर निवासी मनोहर महतो के पुत्र सोनू कुमार के अलावा अंकित कुमार, मनीष कुमार, प्रमिला देवी एवं अमन साहनी के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते 3 जनवरी को उनकी 21 वर्षीय पुत्री अपने घर से जंदाहा के अरनिया स्थित समता कॉलेज से अंक पत्र लाने गई थी जो देर शाम तक वापस नहीं आई। बताया गया है कि खोजबीन के दौरान पता चला कि सभी आरोपियों ने मिलकर उनके पुत्री को अपहरण कर भगा ले गया है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।