Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSpraying Campaign Launched to Combat Kala-Azar in Mahua s Affected Villages

कालाजार प्रभावित गांव में किया जा रहा दवा का छिड़काव

कालाजार रोगी खोज के दौरान महुआ के खत्रीचक गांव में मिले चमड़ी कालाजार मरीज कालाजार रोगी खोज के दौरान महुआ के खत्रीचक गांव में मिले चमड़ी कालाजार मरीज

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 5 March 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
 कालाजार प्रभावित गांव में किया जा रहा दवा का छिड़काव

महुआ। एक संवाददाता कालाजार प्रभावित गांवों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। महुआ के 9 गांव में यह छिड़काव होने हैं। जिसमें दो टीम काम कर रही है।‌ छिड़काव के दौरान यहां खत्रीचक गांव में चमड़ी के एक कलाकार मरीज पाए गए हैं। बुधवार को यहां अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि बीते 25 फरवरी से कालाजार प्रभावित 9 गांव के लिए यहां एसपी दवा का छिड़काव शुरू हुआ है, जो 16 मई तक चलेगा। रसूलपुर मुबारक में यह छिड़काव चल रहा है। संतोष कुमार ने बताया कि महुआ के कालाजार प्रभावित 9 गांव हैं। जहां हर घर में दवा का छिड़काव किया जाना है। मिल्की चकस्या और चकदारा के बाद रसलपुर मुबारक में यह छिड़काव चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कालाजार रोगी खोज के दौरान यहां खत्रीचक में एक चमड़ी के कालाजार मरीज पाए गए हैं। जिसका इलाज चल रहा है। यह भी बताया गया कि कालाजार रोगियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 7100 और चमड़ी के कालाजार रोगियों को 4000 क्षतिपूर्ति के रूप में दिए जाते हैं। महुआ में कालाजार रोगियों की संख्या एक नजर: वर्ष रोगियों की संख्या 2021 02 2022 04 2023 03 2024 02 2025 01 महुआ-02-महुआ के रसलपुर मुबारक में कालाजार रोकथाम की छिड़काव की जांच करने पहुंची मेडिकल टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें