पंजाब, दिल्ली और कोलकाता के लिए आज से चलेगी होली स्पेशल
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने शुरू किया होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नारंगी-गोरखपुर, कटिहार-अमृतसर, कामाख्या-आनंद विहार के बीच 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी गोमतीनगर से भागलपुर...

हाजीपुर। सं.सू. होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में नारंगी-गोरखपुर, कटिहार-अमृतसर, कामाख्या-आनंद विहार के बीच 01-01 जोड़ी तथा गोमतीनगर से भागलपुर एवं मालदा टाउन, गोरखपुर से हावड़ा एवं आसनसोल तथा गाजीपुर सिटी से सियालादह के मध्य एक-एक वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 1. गाड़ी सं. 05633/05634 नारंगी-गोरखपुर-नारंगी होली स्पेशल - गाड़ी सं. 05633/05634 नारंगी-गोरखपुर-नारंगी होली स्पेशल का परिचालन नारंगी से 06 से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को तथा गोरखपुर से 07 से 28 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । गाड़ी सं. 05633 नारंगी-गोरखपुर स्पेशल 06 से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को नारंगी से 13:20 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को कटिहार से 01:30 बजे, हाजीपुर से 07:20 बजे, सोनपुर से 07:30 होते हुए 13.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 05634 गोरखपुर-नारंगी फेस्टिवल स्पेशल 07 से 28 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 20:.55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को छपरा से 00.20 बजे, सोनपुर से 01.22 बजे, हाजीपुर से 01.37 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.22 बजे होते हुए 23:10 बजे नारंगी पहुंचेगी। 2. गाड़ी सं. 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार होली स्पेशल - गाड़ी सं. 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार होली स्पेशल का परिचालन कटिहार से 06 से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा अमृतसर से 08 से 29 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर होली स्पेशल कटिहार से वृहस्पतिवार को 11:40 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 17:45 बजे, सोनपुर से 17.57 बजे खुलकर शनिवार को 00:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05733 अमृतसर-कटिहार होली स्पेशल 08 से 29 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 04:20 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 08:32 बजे होते हुए 15.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। 3. गाड़ी सं. 02525/02526 कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल - गाड़ी सं. 02525/02526 कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल का परिचालन कामाख्या से 07 से 28 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा आनंद विहार से 09 से 30 मार्च, 2025 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। गाड़ी सं. 02525 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल कामाख्या से शुक्रवार को 22:45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को कटिहार से 11.15 बजे, हाजीपुर से 16:20 बजे, आरा से 18:20 बजे खुलकर रविवार को 08:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 02526 आनंद विहार-कटिहार होली स्पेशल 09 से 30 मार्च, 2025 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 17:20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को डीडीयू से 04.52 बजे, हाजीपुर से 08:45 बजे, कटिहार से 15:00 बजे खुलकर मंगलवार को 03:40 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वन-वे होली स्पेशल - 1. गाड़ी सं. 05084 गोमतीनगर-मालदा टाउन वन-वे स्पेशल 06 मार्च, 2025 को गोमतीनगर से 14:20 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी, गोण्डा, गोरखपुर, बापूधाम मोतीहारी होते हुए मालदा टाउन पहुंचेगी। उधर, गाड़ी सं. 05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह वन-वे स्पेशल 06 मार्च, 2025 को गाजीपुर सिटी से 13:55 बजे प्रस्थान कर सियालदह पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी सं. 05086 गोमतीनगर-भागलपुर वन-वे स्पेशल 07 मार्च, 2025 को गोमतीनगर से 14.20 बजे प्रस्थान कर भागलपुर पहुंचेगी। गाड़ी सं. 05088 गोरखपुर-आसनसोल वन-वे स्पेशल गाड़ी 07 मार्च, 2025 को गोरखपुर से 20.50 बजे, देवरिया सदर से 22.01 बजे, भटनी से 22.25 बजे, सीवान से 23:10 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00:50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03:05 बजे, समस्तीपुर से 04:00 बजे, बरौनी से 06:10 बजे, कियूल से 07:40 बजे, झाझा से 08:45 बजे, जसीडीह से 09.19 बजे, मधुपुर से 09.46 बजे तथा चितरंजन से 10:26 बजे खुलकर 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यहजानकारी मुख्य जनसंपर्कअधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।