सोलर लाइट स्कीम का पंचायतों में खास्ता हाल, अंधेरे में डूबे ग्राम पंचायत का गांव
लालगंज। संवाद सूत्र सोलर लाइट स्कीम का पंचायतों में खास्ता हाल, अंधेरे में डूबे ग्राम पंचायत का गांवसोलर लाइट स्कीम का पंचायतों में खास्ता हाल, अंधेरे में डूबे ग्राम पंचायत का गांवसोलर लाइट स्कीम का...
लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड के पंचायतों में लाखों की लागत से मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट सोलर स्ट्रीट लाइट स्कीम के तहत हर पंचायत का हर गांव रोशन हो हमारा स्कीम के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया। लेकिन अब लगभग आधा सोलर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ा है। स्ट्रीट लाइट के लगने से चंद दिन क़े लिए गांव से अंधेरा तो गायब हो गया, लेकिन कुछ ही दिनों क़े बाद ही गांव मे फिर से वही अंधेरा देखने को मिल रहा है। सोलर स्ट्रीट लाइट योजना नकारा साबित हो रहा है। सरकार द्वारा इस योजना का संचालन ब्रेडा कम्पनी को दिया गया हैं। जिससे कि गांवों में गुणवत्ता सोलर स्ट्रीट लाइट लग सके और पंचायत रौशन हो सके। 30 हजार रुपये प्रति सोलर लाइट की लागत से लगा लाइट लगने के साथ ही खराब होने लगा और पंचायत एक बार फिर से अंधेरे में डूब गया। पंचायत में लगे लाइट के खराब होने के कई माह बीतने को है, लेकिन एक भी लाइट को ठीक नहीं कराया गया है। सहदुल्लहपुर, एतवारपुर सिसौला, शीतल भकुरहर, बसंता जहानाबाद, पुरखौली, लक्ष्मी नारायणपुर, सिरसा बीरन, भटौली भगवान, जलालपुर, पुरखौली आदि पंचायतों के दर्जनों लाइट खराब है। पंचायत में लगे सोलर स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। खराब पड़े स्ट्रीट लाइट पर नाराजगी जताते हुए सरपंच राकेश कुमार, समाजसेवी नीरज सिंह, संजय तिवारी, पैक्स अध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला, जितेंद्र कुमार राय आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाइट देखरेख के अभाव में खराब पड़ा है। जो दिखने में काफी महंगा और गुणवत्तापूर्ण दिखती है, लेकिन यह लाइट लगने के महज कुछ दिन बाद ही जलना बंद हो गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने के कारण आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी होती है। ठंड में ज्यादा कोहरा के कारण अंधकार में चलना मुश्किल हैं। बरसात के समय में भी ज्यादा पानी और जलजमाव के कारण कीचड़ हो जाने से भी लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। अंधेरे में चोरों का पौ बारह हैं। आए दिन चोरी की भी होती रहती हैं। लेकिन यह सोलर लाइट से अब यहां के ग्रामीणों को फायदा नहीं मिल पा रहा है और महज दिखावा बन कर बिजली पोल कर दिखाई दे रहा है। शीतल भकुरहर पंचायत कि मुखिया सह जन सुराज की जिलाध्यक्ष अलका देवी, भटौली भगवान पंचायत की मुखिया ममता देवी, पिंकी देवी ने बताया कि खराब पड़े लाइट को 72 घंटा क़े अंदर ठीक करना है। फिर भी इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि सोलर लाइट खराब होने की सूचना जिला पंचायती राज पदाधिकारी को लिखा गया है। लालगंज-01- लालगंज में देखरेख के आभाव में बंद पड़ा सोलर लाइट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।