Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSick passenger dies in Avadh-Assam Express train

अवध-असाम एक्सप्रेस ट्रेन में बीमार यात्री की मौत

डिब्रूगढ से लालगढ़ जा रही अप अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन से असम से यूपी के देवरिया जा रहे एक बीमार यात्री की अचानक तबियत बिगड़ गई। मंगलवार की देर शाम सूचना मिलते ही जीआरपी स्टेशन पर पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 14 April 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on

डिब्रूगढ से लालगढ़ जा रही अप अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन से असम से यूपी के देवरिया जा रहे एक बीमार यात्री की अचानक तबियत बिगड़ गई। मंगलवार की देर शाम सूचना मिलते ही जीआरपी स्टेशन पर पहुंच गई। उसने बीमार यात्री को ट्रेन से उतारा। सूचना पर यहां के रेलवे अस्पताल के डॉक्टर भी तत्काल स्टेशन पर पहुंच गए। उन्होंने यात्री के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष जय सिंह टीयू ने बुधवार को बताया कि मृत यात्री लगभग 40 वर्षीय मुन्ना प्रसाद असम के दामाजी जिले के भोगामुख थाने के भोगामुख निवासी रामप्रवेश प्रसाद का पुत्र था। उन्होंने यह भी बताया कि यात्री बीमार था और अपनी पत्नी तथा भाई के साथ यूपी के देवरिया जा रहा था। मृत यात्री के शव को उसके परिजनों के अनुरोध पर बिना पोस्मार्टम कराए उन्हें सौंप दिया गया। इसके बाद में उनलोगों ने मृत यात्री का अंतिम संस्कार यहां के पहलेजाघाट में गंगा नदी के तट पर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें