Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsShooting and Robbery at Aqua Pure Water Supplier in Bidupur Police Investigation Underway

गोलीबारी एवं लूटपाट का आरोप लगा थाना में दिया आवेदन

बिदुपुर के एक्वा प्योर नीर पानी सप्लायर के संचालक ने 25 दिसंबर को दुकान पर गोलीबारी और 20,000 रुपये लूटने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 27 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on

बिदुपुर। बिदुपुर थाने के माइल स्थित एक्वा प्योर नीर पानी सप्लायर के संचालक ने बीते 25 दिसम्बर को दुकान पर गोलीबारी एवं बीस हजार रुपये लूटपाट करने के आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया। इस दौरान संचालक ने पुलिस को कई खोखा भी सुपुर्द किया। पुलिस ने इस मामले को लेकर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जांच के बाद पुलिस को सारा मामला संदेहास्पद लगा। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि इन सारे मामलों के जड़ में दो समुदाय के प्रेम प्रसंग जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर कई महीनों से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इधर मंगलवार को मधुरापुर स्थित एक गैराज पर रंगदारी को लेकर बदमाशों द्वारा गोलीबारी किये जाने की सूचना है। हालांकि पुलिस ने इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर की l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें