Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSevere Traffic Jam on Gandhi Setu Causes Hours of Delay for Passengers

गांधी सेतु पर सुबह से शाम तक रेंगती रहीं गाड़ियां

गांधी सेतु पर गुरुवार को जाम की स्थिति ने यात्रियों को परेशान किया। बसों और वाहनों को पुल पार करने में ढाई से तीन घंटे लगे, जिससे कई लोग ऑफिस समय पर नहीं पहुँच सके और कुछ मरीज डॉक्टर से नहीं मिल सके।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 20 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on
गांधी सेतु पर सुबह से शाम तक रेंगती रहीं गाड़ियां

गांधी सेतु पर बसों और अन्य वाहनों पर बैठी सवारियों को पुल पार करने में लगे ढाई से तीन घंटे गुरुवार को जाम में फंसे कई यात्री देर से ऑफिस पहुंचे, कुछ मरीज देर होने से डॉक्टर से नहीं मिले हाजीपुर। नगर संवाददाता महात्मागांधी सेतु गुरुवार को सुबह से शाम तक जाम की चपेट में रहे। वैसे तो पटना में मेट्रो और हाजीपुर में पासवान चौक के पास चल रहे निर्माण कार्य को लेकर अक्सर दिन में भी जाम की स्थिति रहती है, लेकिन गुरुवार को हालात ज्यादा परेशान करने वाले थे। सुबह से नौ बजे से दोपहर के एक बजे तक गाड़ियां काफी धीरे-धीरे पास हुईं। इसके कारण गांधी सेतु पर बसों और अन्य वाहनों पर बैठी सवारियों को पुल पार करने में ढाई से तीन घंटे का समय लग गया। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से लगातार हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या देखने को मिल रही है। गुरुवार को पूरे दिन जाम लगा रहा इससे गाड़ी रुक-रुक कर चली। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाजीपुर से पटना जाने में वैसे तो पिछले कुछ दिनों सामान्यत: एक घंटे में पुल को पार कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को जाम की वजह से 2 से 3 घंटे पटना जाने में लगे। इसके कारण आम लोगों को अपने कार्यालय जाने में लेट हुआ। रात में भी जाम की स्थिति के बीच किसी तरह रोजाना ड्यूटी करने वाले आ और जा रहे हैं। रामाशीष चौक से बस पकड़ कर पटना के निकले एक यात्री ने बताया कि बीएसएनल गोलंबर के पास ही बस जाम में फंस गई है। इसके बाद पासवान चौक के पास से काफी धीमी रफ्तार से गाड़ियां पटना की ओर बढ़ी। रिषभ ने बताया कि त्रिमूर्ति चौक से पटना इलाज के लिए जा रहे थे जाम के कारण निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सका। अब दूसरे दिन का डॉक्टर से एप्वाएंटमेंट लेना पड़ा है। हाजीपुर 16- गुरुवार को महात्मागांधी सेतु पर भीषण जाम के बीच फंसी गाड़ियां।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें