Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSevere Cold Wave in Rajapakar Residents Demand Bonfires from Administration

ठंड से ठिठुरते प्रखंडवासी अलाव की मांग

राजापाकर। संवाद सूत्र पिछले‌ कई दिनों से जारी शीतलहर के कारण लोग प्रशासन से अलाव जलाने की आस लगा रखी है। पिछले‌ कई दिनों से जारी शीतलहर के कारण लोग प्रशासन से अलाव जलाने की आस लगा रखी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 7 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

राजापाकर। संवाद सूत्र पिछले‌ कई दिनों से जारी शीतलहर के कारण लोग प्रशासन से अलाव जलाने की आस लगा रखी है। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंड में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। लोग अपने स्तर से चौके-चौराहे पर अपने दुकान पर अलाव जला रहे है। उधर, इस संबंध में एडीएम सह प्रभारी अंचलाधिकारी आरती कुमारी ने बतायी कि राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में कौन-कौन से चौक-चौराहे महादलित बस्तियों में अलाव जलाना जरूरी है। अलाव जलाने के लिए वे उत्तरदायी होंगे। इधर भीषण शीतलहर के कारण सभी परेशान हैं। खासकर बूढ़े हो चुके महिला पुरुषों के लिए जारी शीतलहर मानों शामत बनकर आई है। लेकिन विडंबना देखिए प्रशासन बेखबर है। प्रत्येक चौक-चौराहे व मलीन बस्तियों की स्थिति भयावह है। प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिकों सहित राजापाकर के ट्रांसफर्मर चौक निवासी राजेश चौधरी, भुवनेश्वर चौक के राजू साह, कुशवाहा चौक के संजीव कुशवाहा, बाकरपुर के विजय वर्मा, हरपुर हरदास के अजय सिंह आदि ने प्रशासन से अविलंब प्रत्येक चौक चौराहे व सभी बस्तियों में अलाव जलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें