कड़ाके की ठंड में जनजीवन अस्त व्यस्त
भगवानपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने आम जीवन को प्रभावित किया। धूप न निकलने के कारण लोग अलाव के पास बैठे रहे। स्कूल बंद होने की घोषणा से कई बच्चे जानकारी के अभाव में स्कूल गए, लेकिन बाद में...
भगवानपुर। सं.सू. कड़ाके की ठंड शीतलहर ने मंगलवार को आम लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। धूप नहीं निकली। लोग ठंड के प्रकोप से बचने के चौक चौराहों पर अपने स्तर से अलाव का व्यवस्था कर अलाव के पास बैठे रहे। कड़ाके की ठंड के कारण बजारों में सुनसान रहा। अधिकांश लोग अपने घर में दुबके रहे। अचानक स्कूल बंद होने की घोषणा से जानकारी के अभाव में कई बच्चें सुबह स्कूल चले गए, लेकिन स्कूल बंद होने की सूचना मिलते ही खुशी खुशी घर वापस लौट आए। कई समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से रेलवे-स्टेशन बस स्टैंड एवं चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।