Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSeven liquor kilns demolished in two villages of Sonpur

सोनपुर के दो गांवों मे शराब की सात भट्ठियां ध्वस्त

एसडीपीओ के निर्देश पर सोनपुर और नयागांव में शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सोनपुर थाने के परमानंदपुर और बबूरवानी चौर में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक तरफ जहां ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 23 May 2021 11:40 PM
share Share
Follow Us on

एसडीपीओ के निर्देश पर सोनपुर और नयागांव में शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सोनपुर थाने के परमानंदपुर और बबूरवानी चौर में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक तरफ जहां शराब की सात भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया वहीं लगभग 16 हजार लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 40 लीटर देसी शराब को भी जब्त कर लिया। धंधेबाज भागने में सफल रहे।

गुप्त सूचना के आधार पर पांच थाने की पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने नयागांव थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राम, पहलेजा ओपी प्रभारी अजीत कुमार, दरियापुर थानाध्यक्ष के अलावा एसआई निधि कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई राधामोहन पंडित समेत पुलिस बल के सहयोग से किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पांच थाने की पुलिस के ऑपरेशन में परमानंदपुर और बबूरवानी के चौर में छापेमारी कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया और लगभग 16 हजार लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी शराब को नष्ट किया । छापेमारी के दौरान मौके से 40 लीटर देसी शराब को भी जब्त किया गया है। जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहे। उन्होंने यह भी बताया कि भट्ठी संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवायी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें