Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSecurity Arrangements for PACS Elections 53 Patrol Teams Deployed in Vaishali District

चौथा चरण : तीन प्रखंडों के 148 बूथों पर मतदान आज

चुनाव क्षेत्रों को 24 सेक्टरों में बांटकर हुई सुरक्षा की व्यवस्थाचुनाव क्षेत्रों को 24 सेक्टरों में बांटकर हुई सुरक्षा की व्यवस्था 53 पेट्रौलिंग मजिस्ट्रेट की पार्टी का किया गया है गठन सभी प्रखंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 1 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on

चुनाव क्षेत्रों को 24 सेक्टरों में बांटकर हुई सुरक्षा की व्यवस्था 53 पेट्रौलिंग मजिस्ट्रेट की पार्टी का किया गया है गठन सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 02 दिसंबर को होगी मतगणना हाजीपुर। निज संवाददाता पैक्स चुनाव के चौथे चरण के लिए रविवार को जिले के तीन प्रखंडों में मतदान होगा। बिदुपुर प्रखंड के अलावा राजापाकर और जंदाहा प्रखंड के 148 मतदान केंद्रों पर कुल 53 पैक्स अध्यक्षों और समिति के सदस्यों के लिए वोटिंग होगी। जिला प्रशासन ने निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ एवं भयमुक्त चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था की है। शनिवार को इन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सामग्रियों के साथ मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है। रविवार को निर्धारित अवधि में सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी। जिला प्रशासन ने चौथे चरण के चुनाव को शांतपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए तीनों प्रखंडों के चुनाव क्षेत्रों को 24 सेक्टरों में बांट दिया। सभी सेक्टरों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। बूथों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों की तैनाती है। सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। तीनों प्रखंडों के चुनाव क्षेत्रों के लिए कुल 53 पेट्रौलिंग पार्टियों का गठन किया गयाञ। इन पार्टियों को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनाती की गई है। चुनाव कराने के साथ-साथ मतदान केंद्र से बैलेट बॉक्स संग्रह कर ससमय स्ट्रॉग रूम में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। 2 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालयों में होगी मतगणना बिदुपुर,राजापाकर और जंदाहा प्रखंड में पैक्स चुनाव के मतदान के बाद दूसरे दिन 02 दिसंबर को मतगणना होगी। जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतगणना कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। मतगणना केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें