एसडीओ ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
बिदुपुर। संवाद सूत्र सदर एसडीओ राम बाबू बैठा गुरुवार को बिदुपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल के प्रधान लिपिक से अंचल कार्यालय में होने वाले परिमार्जन, दाखिल खारिज आदि के बारे में...

बिदुपुर। संवाद सूत्र सदर एसडीओ राम बाबू बैठा गुरुवार को बिदुपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल के प्रधान लिपिक से अंचल कार्यालय में होने वाले परिमार्जन, दाखिल खारिज आदि के बारे में जानकारी ली l श्री बैठा ने अंचल कार्यालय में पेंडिंग कार्य और लोगों को बार बार अंचल के कम को लटकाए रखने को लेकर फटकार भी लगाई l उन्होंने अंचल कार्यालय में चक्कर लगाने वाले भूमि विवाद के मामले में मौजूद जनता के आवेदन लेकर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही लोगों को हाजीपुर में होने वाले शिविर में अपनी समस्या का निपटारा करने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि पानापुर धर्मपुर गांव की रूबी देवी के दाखिल खारिज के मामले में जांच करने आए थे l उनके बाद संख्या 1844 में तीन परिमार्जन कई महीने से लटका हुआ है, जिसको लेकर जांच की गई। उन्होंने अंचल कार्यालय के कार्य शैली पर नाराजगी जाहिर की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।