फ्रेंच बॉक्सिंग में स्टेट चैंपियनशिप के चुने गए साहिल
राजापाकर के धनजीत सिंह के पुत्र साहिल सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव का मान बढ़ाया है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने उसे बधाई दी और कहा कि यह सफलता सभी बच्चों की प्रतिभा का प्रतीक है। बच्चों को उनके...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 7 Jan 2025 01:21 AM
राजापाकर । संवाद सूत्र प्रखंड के राजापाकर दक्षिणी के राजापाकर बेरूआ निवासी धनजीत सिंह के इकलौते पुत्र साहिल सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर गौरवान्वित किया है। उसकी इस उपलब्धि पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने डायरी कलम भेंट किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल जीतर स्टेट चैंपियनशिप के लिए चुना जाना इस बात का प्रतीक है कि समाज के सभी बच्चे प्रतिभा के धनी हैं। बस सभी बच्चों को रुचि के अनुसार उसके क्षेत्र को चुनने का अवसर देना चाहिए और उसका सहयोग कर हौसला अफजाई करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।