Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरRural Postal Service Launched in Vaishali to Enhance Communication and Development

जिले के 48 पंचायतों में शुरू हुई ग्रामीण डाक सेवा

वैशाली के चिंतामणिपुर के पंचायत सरकार भवन में शुरू कराई गई ग्रामीण डाक सेवा वैशाली के चिंतामणिपुर के पंचायत सरकार भवन में शुरू कराई गई ग्रामीण डाक सेवा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 30 Oct 2024 12:40 AM
share Share

वैशाली के चिंतामणिपुर के पंचायत सरकार भवन में शुरू कराई गई ग्रामीण डाक सेवा हाजीपुर। नि.सं. ग्राम पंचायतों के विकास और ग्रामीण स्तर पर ही सारी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सरकार भवन चिंतामणिपुर ग्राम पंचायत सरकार भवन में ग्रामीण डाक सेवा शुरू की गई है। वैशाली जिले के 48 ग्राम पंचायत में ग्रामीण डाक सेवा की शुरुआत की जा चुकी है। ग्रामीणों को डाक सेवा की सुलभता के लिए पंचायत सरकार भवनों में ग्रामीण डाक सेवा शुरू की गई है। अब ग्रामीणों को डाक सेवा और संवाद का सरल एवं सुगम माध्यम मिल गया है। इसके अंतर्गत डाक सेवा, वित्तीय सेवा, भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक सेवा, सरकारी योजनाओं का लाभ, विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान तथा सीएसी के माध्यम से अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। पंचायतों में आरटीपीएस सिस्टम भी हुई शुरू सभी पंचायत सरकार भावनाओं में आरटीपीएस शत प्रतिशत लग चुका है। जहां पंचायत में ही आवासीय आय जाति पेंशन इत्यादि के लिए लोग आवेदन दे सकते हैं। पंचायत सरकार भवन में शत प्रतिशत बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए मशीन लगा दी गई है, जहां सभी कर्मियों को प्रतिदिन सुबह और शाम अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। गांव में डाक सेवा शुरू होने से समाज के लोगों को बड़ा लाभ मिल रहा है। गांव में देश के कोने-कोने से संवाद करने के लिए संचार की बेहतर सुविधा मिल रही है। शिक्षा संबंधी अवसर मिल रहे है। वित्तीय आदान-प्रदान करने सिस्टम भी गांव में मिल जा रही है। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें