Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsRPF Arrests Smuggler with Illegal Liquor at Hajipur Railway Station

रेलवे स्टेशन से अवैध शराब के साथ एक तस्कर धराया

हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक तस्कर रौशन कुमार को गिरफ्तार किया, जो अवैध शराब लेकर आया था। वह उत्तर प्रदेश से शराब लाया था और उसके पास से 11.460 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 25 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन से अवैध शराब के साथ एक तस्कर धराया

हाजीपुर। न.सं. आरपीएफ ने गुरुवार हजीपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर रौशन कुमार उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आया था। वह मुजफ्फरपुर के सुतापट्टी का रहने वाला बताया गया है। यह जानकारी आरपीएफ के निरीक्षक साकेत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। उसके बैग की जांच की गई। जांच के दौरान बैग में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद हुईं। 11.460 लीटर शराब पकड़ी गई है। 4 अदद विदेशी शराब की बोतल शामिल है। आरपीएफ ने गिरफ्तार तस्कर को राजकीय रेल पुलिस थाना हाजीपुर को सुपुर्द किया गया। जहां राजकीय रेल पुलिस हाजीपुर के द्वारा बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। हाजीपुर - 11 - गुरुवार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार शराब तस्कर और आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें