घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने की चोरी
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के बिदुपुर डीह वार्ड नंबर 11 में शनिवार की देर रात को एक घर का ताला काटकर डेढ़ लाख रुपए नगद एवं लाखों रुपए के गहने चुरा लिया बिदुपुर थाने के बिदुपुर डीह वार्ड...
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के बिदुपुर डीह वार्ड नंबर 11 में शनिवार की देर रात को एक घर का ताला काटकर डेढ़ लाख रुपए नगद एवं लाखों रुपए के गहने चुरा लिया। चोरों ने चुराए बक्से के अन्य सामान बगल के केलवानी में फेंक दिया। घटना तब हुई जब घर के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह जब घरवालों ने देखा तो तुरंत 112 को कॉल किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। गृह स्वामी सुबोध कुमार, पिता स्व.जितेंद्र राय ने पुलिस को बताया कि शनिवार के रात लगभग 9 बजे खा-पीकर हम सब सो गए थे। जब सुबह जब देखा कि जिस घर में गहना सब था, उस घर का ताला काटा हुआ है, तथा एक बक्सा जिसमें डेढ़ लाख रुपए नगद और मेरे पुस्तैनी गहना, मेरी पत्नी, भाभी का गहना, चांदी का सिक्का जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए है,के अलावा मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागजात आदि है, वह गायब है। बाद में जब इधर-उधर खोजा तो घर के बगल के केलवानी में खाली बक्सा और कुछ कपड़े फेंका हुआ था l इस मामले में थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। बिदुपुर-01- अज्ञात चोरों द्वारा घर में चोरी करने के बाद केलवानी में फेंका गया सामान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।