असामाजिक तत्वों के द्वारा जहर देने से 1600 चूजों की मौत
राजापाकर। संवाद सूत्र असामाजिक तत्वों के द्वारा जहर देने से 1600 चूजों की मौतअसामाजिक तत्वों के द्वारा जहर देने से 1600 चूजों की मौतअसामाजिक तत्वों के द्वारा जहर देने से 1600 चूजों की मौतअसामाजिक...
राजापाकर। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव स्थित मुर्गी फार्म में जहर देने से लगभग 16 सौ चूजे की मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजापाकर थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द स्थित एक मुर्गी फार्म में घुसकर उच्चकों ने फार्म में पल रहे लगभग 1600 मुर्गी के बच्चों को जहर देकर मार डाला। फार्मर अमोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह में जब वे मुर्गी के बच्चे को दाना देने के लिए गया तो देखा की काफी संख्या में चूजे मरे पड़े है और एक ओर से मुर्गी फार्म की जाली भी कटी हुई है। उसने इसकी सूचना राजापाकर के थानाध्यक्ष को दी गई। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया व फार्मर से कहा कि आप एक आवेदन लिखकर दीजिए। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही घटना की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मुर्गी फार्म के पास जुट गए। उपस्थित लोगों में से कुछ ने कहा कि मुर्गी फार्म से सटे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मकदूमपुर पोखरैरा की दीवार है। जिसे लांघकर ही उचक्के मुर्गी फार्म में घुसे होंगे। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस संबंध में थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।