Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsRobbers Strike Four Shops Burgled in One Night in Bhagwanpur

भगवानपुर में एक ही रात चार दुकान में चोरी की घटना से हड़कंप

भगवानपुर। संवाद सूत्र भगवानपुर में एक ही रात चार दुकान में चोरी की घटना से हड़कंपभगवानपुर में एक ही रात चार दुकान में चोरी की घटना से हड़कंपभगवानपुर में एक ही रात चार दुकान में चोरी की घटना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 8 March 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर में एक ही रात चार दुकान में चोरी की घटना से हड़कंप

भगवानपुर। संवाद सूत्र भगवानपुर थानान्तर्गत अड्आ चौक भगवानपुर पर एक ही रात चारों ने चार दुकान में हाथ साफ किया। चोरों ने दुकानों में सिर्फ नगद चोरी किया। चोरों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार साह के आलू प्याज थोक एवं खुदरा बिक्रेता दुकान में चोरों ने वेंडिलेटर के सहारे दुकान में घुसकर गल्ला से हजारों रुपए नगद चोरी कर लिया। इसी प्रकार चोरों ने प्रमोद मिष्ठान भंडार, शिवनाथ फ्रुट एंड फल दुकान एवं गन्नी साह के चाट दुकान में घुसकर सिर्फ रुपए पैसे चोरी कर फरार हो गया। दुकानदार पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार साह ने बताया की हर रोज की तरह शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह दुकान खोला तो देखा की दुकान का समान बिखरा और है गल्ला से नगद रुपए गायब है। चोरों ने दुकान के वेडिंलेटर तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर गल्ला से करीब 16 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया की चोरी की सूचना मिली थी लेकिन अभी तक किसी दुकानदारों ने आवेदन नहीं दिया है। भगवानपुर-02-चोरी के बाद दुकान में बिखरा सामान दिखाते दुकानदार अशोक कुमार साह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें