पूर्व मंत्री ने किया विस चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान
महुआ में राजद के विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय पर चर्चा का हुआ आयोजन लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय की जो क्रांति लाई उस पर चलें : समीर महासेठ

महुआ, एक संवाददाता राजद की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जवाहर चौक स्थित सभा भवन में किया गया। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर यहां विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया। स्थानीय राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन द्वारा आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय की जो क्रांति लाई।
उसी पर हम सभी को चलने की जरूरत है। अध्यक्षता प्रखंड नसीम रब्बानी व संचालन चेहराकला के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री अनिता सेवी, किंग यादव, सुदय यादव, सूबेदार दास नेवी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में स्थानीय डॉ. मुकेश रौशन ने कहा कि नई सोच नया बिहार के निर्माण में तेजस्वी यादव का योगदान को बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने 17 महीने की सरकार में जो बिहार के युवाओं को दिया वह जग जाहिर है। विधायक डॉ रौशन ने कहा कि आने वाले समय में जनता सामाजिक न्याय का साथ देगी। मुखिया रेखा चौधरी, मंटू राय, प्रदीप राय, संजीत राय, मनोज राय, शंभू राय, दिलीप राय, संजय पटेल, बुंदेल सिंह, गणेश राय, बिनोद राय, अनिल गुप्ता, संजय पासवान, अमरजीत जायसवाल, दया शंकर यादव, विशाल गौरव, खुर्शीद अहमद, श्रवत कुमार, पवन यादव, उपेन्द्र साह, बबलू राय, संजय यादव आदि लोग उपस्थित थे। महुआ - 06- महुआ में जवाहर चौक स्थित सभा भवन में सामाजिक न्याय परिचर्चा का उद्घाटन करते विधायक, पूर्व मंत्री और अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।