नेता प्रतिपक्ष की घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाए : डॉ. मुकेश
हाजीपुर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की संवाद यात्रा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने कार्यकर्ताओं को यात्रा के लिए तैयारी करने का...
हाजीपुर। नि.सं. स्थानीय अंजानपीर स्थित सांई निवास में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की हाजीपुर में आयोजित संवाद यात्रा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता महुआ के विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस संवाद यात्रा में नेता प्रतिपक्ष का अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी में अभी से ही जुट जाएं। विधायक ने कार्यकर्ताओं से नेता प्रतिपक्ष के द्वारा महागठबंधन की सरकार बनने पर ‘माई-बहन सम्मान योजना सहित आमजन के लिए की गई घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह भी शामिल हुए। महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रत्येक महिलाओं के खाते में ₹2500 देने, प्रत्येक घर में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपए तक देने की योजना है। युवाओं को बड़े पैमाने पर लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की भी घोषणा की है। परिचर्चा में महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन सहित वैशाली जिला राजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, केदार प्रसाद यादव, मंगल राय, संतोष चौधरी, रमाशंकर यादव, श्रीकांत राय, ई. अविनाश कुमार, ई. अमर आलोक, ई. नवीन प्रकाश, अजीत कुमार यादव, विजय कुमार, अनिल कुमार, संजय पासवान, बबलू राय, गणेश राय, रवीन्द्र राय, रमन सिंह आदि उपस्थित थे। हाजीपुर -11- बुधवार को अंजानपीर के पास साई निवास में राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में महुआ के राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन के साथ पार्टी कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।