कोर्ट परिसर में वकील के सिवा दूसरे के प्रवेश पर रोक
कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए हाजीपुर सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और उनके लिपिकों के सिवा बिना कार्य के आनेवाले दूसरे लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी...
कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए हाजीपुर सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और उनके लिपिकों के सिवा बिना कार्य के आनेवाले दूसरे लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।
प्रभारी जिला जज रकेश कुमार मिश्रा ने यह प्रबंध कोर्ट और परिसर को कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किया है। अधिवक्ताओं, कोर्ट के कर्मचारियों और सभी न्यायिक पदाधिकारियों को मास्क लगाकर ही अपने कार्य का निष्पादन करना होगा।
मालूम हो कि वैशाली जिले और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके बचाव के लिए हर स्तर पर शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और किसी सतह को छूने के बाद हाथ को सेनेटाइज करने को आवश्यक कर दिया गया है। कोर्ट परिसर के सभी गेटों पर तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।