Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरRestriction on entry of lawyer in court premises other than

कोर्ट परिसर में वकील के सिवा दूसरे के प्रवेश पर रोक

कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए हाजीपुर सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और उनके लिपिकों के सिवा बिना कार्य के आनेवाले दूसरे लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 19 April 2021 03:01 AM
share Share

कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए हाजीपुर सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और उनके लिपिकों के सिवा बिना कार्य के आनेवाले दूसरे लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।

प्रभारी जिला जज रकेश कुमार मिश्रा ने यह प्रबंध कोर्ट और परिसर को कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किया है। अधिवक्ताओं, कोर्ट के कर्मचारियों और सभी न्यायिक पदाधिकारियों को मास्क लगाकर ही अपने कार्य का निष्पादन करना होगा।

मालूम हो कि वैशाली जिले और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके बचाव के लिए हर स्तर पर शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और किसी सतह को छूने के बाद हाथ को सेनेटाइज करने को आवश्यक कर दिया गया है। कोर्ट परिसर के सभी गेटों पर तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें