सोनपुर में 321 सैंपल की रैपिड जांच रिपोर्ट में 03 लोग पाए गए संक्रमित
सूत्र राज्य में बीते 5 मई से लागू लॉकडाउन का बेहतर परिणाम सोनपुर में भी दिखने लगा है। यहां भी कोरोना के कहर में लगातार कमी आती जा रही है। सोनपुर में सोमवार को 321 सैंपल की रैपिड जांच रिपोर्ट में 03 ...
सूत्र
राज्य में बीते 5 मई से लागू लॉकडाउन का बेहतर परिणाम सोनपुर में भी दिखने लगा है। यहां भी कोरोना के कहर में लगातार कमी आती जा रही है। सोनपुर में सोमवार को 321 सैंपल की रैपिड जांच रिपोर्ट में 03 लोग संक्रमित पाए गए है। वहीं 262 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया है। जबकि 102 लोगों को वैक्सीन दिया गया है।
रेलवे अस्पताल में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि विगत 6 मई से अभी तक रेलवे अस्पताल में कुल 80 कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनमें गंभीर रूप से संक्रमित 10 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 70 मरीज रिकवर हुए। वे स्वस्थ्य होने के बाद अपने घरों को लौट गए। लगभग 09 हजार से अधिक रेलकर्मियों और उनके परिजनों को इस दौरान वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन की कमी के कारण पिछले पांच दिनों से रेलकर्मियों और उनके परिजनों का वैक्सीनेशन नहीं किया जा सका है। दूसरी ओर अनुमंडल अस्पताल में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डा. राजकिशोर सिंह ने बताया कि सोनपुर में सोमवार को 321 सैंपल की रैपिड जांच रिपोर्ट में 03 लोग संक्रमित पाए गए है। वहीं 262 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया है। जबकि 102 लोगों को वैक्सीन दिया गया है। अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक डा. मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर 76 में 03 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि अनुमंडल अस्पताल में 44, सोनपुर रेलवे स्टेशन पर 65 और नयागांव के गोपालपुर में 136 सैंपल की रैपिड जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।