राणा भामा सम्मेलन में महनार से भारी संख्या में लोग हुए शामिल
महनार। संवाद सूत्र राणा भामा सम्मेलन में महनार से भारी संख्या में लोग हुए शामिलराणा भामा सम्मेलन में महनार से भारी संख्या में लोग हुए शामिलराणा भामा सम्मेलन में महनार से भारी संख्या में लोग हुए...

महनार। संवाद सूत्र बापू सभागार में शुक्रवार को राणा-भामाशाह सम्मेलन में भाग लेने के लिए महनार से भारी संख्या में लोग पटना रवाना हुए। इसका नेतृत्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौर ने किया। हर कोई महाराणा प्रताप और भामाशाह की जय का जयघोष करते हुए महनार से सम्मेलन में भाग लेने के लिए कूच किया। लोगों ने बताया कि बापू सभागार पटना में महाराणा प्रताप और भामाशाह के संबंध को जीवंत रखने के लिए राणा-भामाशाह सम्मेलन का आयोजन देश में पहली बार बिहार में होने जा रहा है। यह सम्मेलन देश में पहले हो जाना चाहिए था, जहां देश के स्वाभिमान की बात आती है, वहां महाराणा प्रताप का पहले नाम आता है और जहां देश के लिए महादान और संबंध की बात आती है, वहां भामाशाह का नाम आता है।
अतीत की जानकारी नयी पीढ़ी को होना जरूरी है। अपने राष्ट्र को सर्वोपरी रख कर स्वाभिमान के साथ कोई समझौता न करते हुए इन दोनों महापुरुषों का संबंध अतुलनीय और ऐतिहासिक है। कहा कि अपनी भारतीय संस्कृति और सामाजिक सद्भावना का प्रतिक है यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। महनार-03-शुक्रवार को सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।