Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsRajapakar Health Center Prepared for HMPV Virus Threat with Guidelines

एचएमपीवी से बचाव ही सर्वोत्तम उपचार है

राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एचएमपीवी वायरस के खतरे से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएँ कर ली हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति ने गाइडलाइन जारी की है। डॉ. प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि इस बीमारी से डरने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 9 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

राजापाकर। राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के खतरे से बचाव के सारी व्यवस्था कर ली गई है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति ने गाइड लाइन जारी कर दी है। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रकाश उपाध्याय बताते हैं कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। प्रखंड वासियों को परेशान नहीं होना चाहिए। हालांकि लोग पड़ोसी मुल्क चीन एवं देश के कुछ राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात का हवाला देते हैं‌। लेकिन इससे बचाव के तरीके अपनाए जाने की आवश्यकता है।‌ डॉ उपाध्याय कहते हैं कि यह एक संक्रमित रोग है, इसलिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आना नहीं चाहिए। इसलिए गंदे हाथों से मुंह, नाक, आंख नहीं छूना चाहिए। खांसने व छींक आने के समय रुमाल से मुंह ढक लेना चाहिए। अपने आप आइसोलेट कर लें। ‌कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वैसे इस बीमारी से निपटने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ने व्यवस्था कर ली है। इससे बचाव ही सर्वोत्तम उपचार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें