आरपीएफ ने रेल यात्रियों से झपट्टा मार मोबाइल छिनने वाले दो चोर को पकड़ा
यात्री से छिनी गई मोबाइल बरामद आरपीएफ ने रेल यात्रियों से झपट्टा मार मोबाइल कर छिनने वाले दो चोर को पकड़ाआरपीएफ ने रेल यात्रियों से झपट्टा मार मोबाइल कर छिनने वाले दो चोर को पकड़ाआरपीएफ ने रेल...

यात्री से छिनी गई मोबाइल बरामद रेल यात्री के हाथ पर डंडा मार कर मोबाइल झपट लेते हैं चोर हाजीपुर। नगर संवादाता रेल पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप पुराना माल गोदाम के पास से झपट्टा मार कर रेल यात्रियों से मोबाइल छीनने वाले दो मोबाइल चोर को पकड़ा है। यह जानकारी आरपीएफ के निरीक्षक साकेत कुमार ने दी। उन्होंने बतया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुराना मालगोदाम के पास छापेमारी के दौरान मोबाइल चोर को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि किसी यात्री का मोबाइल चुरा कर मालगोदाम के पास झाड़ी में छिपे हुए थे। मौके पर जीआरपी के जवान भी पहुंच गए जिसे हम सभी के द्वारा पकड़ कर पूछताछ की गई। पकड़े गए मोबाइल चोर में रोहित कुमार उम्र 22 वर्ष पिता का नाम बिरजू पासवान ग्राम ताजबाज पोखरा मोहल्ला वार्ड नंबर 18 थाना नगर हाजीपुर जिला वैशाली का रहने वाला है। जबकि दूसरा लखन कुमार उम्र 18 वर्ष पिता का नाम बुलाकिम महतो ग्राम मस्जिद चौक वार्ड नंबर 14 थाना नगर हाजीपुर का है। मौके पर चेक किया गया तो रोहित कुमार के पास से एक रेडमी फाइव जी मोबाइल मिला। जिसके बारे में बताया कि यह गुजरने वाली ट्रेन के गेट पर यात्रा करने वाले यात्री के हाथ में डंडा मारकर चुराया है। बाद में आरपीएफ ने दोनों चोर को जीआरपी थाना हाजीपुर को सुपुर्द दिया। जहां दोनों के विरुद्ध बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। हाजीपुर-10 गुरुवार को रेलवे आरपीएफ पोस्ट पर गिरफ्तार किए गए मोबाइल चोर के साथ आरपीएफ के पदाधिकारी व पुलिस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।