बालिका उच्च विद्यालय में रेबिन क्विज प्रतियोगिता आयोजित
हाजीपुर में शनिवार को रेड-रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और...
हाजीपुर, एक प्रतिनिधि जिला एड्स नियंत्रण इकाई के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय संपोषित बालिका उच्च विद्यालय परिसर में रेड-रिबन क्विज प्रतियोजता आयोजन की गई। सीडीओ सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीताराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य एचआईवी एड्स रोकथाम के लिए जागरूकता पैदा करना है। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में शामिल उच्च विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। प्रतियोगिता में क्विज मास्टर के अलावा प्रभारी आईसीटीसी पर्यवेक्षक अर्पना कुमारी एवं विद्यालय के शिक्षक सक्रिय थे। प्रतियोगिता में जीए इंटर स्कूल के मारियम फातिमा और सत्यम्-शिवम् को प्रथम स्थान, अंकित सिन्हा एवं मेहर कुमारी को द्वितीय स्थान एवं कांचा कुमारी एवं पायल कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं के बीच सीडीओ सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीताराम सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाध्याक ने प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। हाजीपुर-03 - शनिवार को संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में क्वीज प्रतियोगिता में सफल बच्चों को सम्मानित करते सीडीओ डॉ. सीताराम सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।